Himachal में चोटियों ने ओढ़ी बर्फ की सफेद चादर, Atal Tunnel Closed, Shimla में बारिश |

2021-03-23 1

himachal pradesh में मार्च के अंतिम सप्ताह में चोटियों ने snow की White sheet ओढ़ ली है। lahul spiti, kullu, chamba, kinnaur जिले की ऊंची चोटियों पर ताजा snowfall हुआ है। पिछले दो दिनों से ऊंची चोटियों पर snowfall व निचले क्षेत्रों में हो रही बारिश के बाद cold का weather एक बार फिर लौट गया है। lahul valley snow से लकदक हो गई है। jalori pass में करीब 30 और sojha में 20 सेंटीमीटर ताजा बर्फ गिरी है। वहीं shimla में सुबह के समय rainfall दर्ज की गई।